भंग हुई बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति

0
3264
राज्य में नई सरकार बनते ही पुराने निज़ाम के खाँचे में बदलाव शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में राज्य सरकार ने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को भंग कर दिया है। इस बारे में बताते हुए सचिव, संस्कृति, धर्मस्व/तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला शैलेश बगोली ने बताया कि श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम, 1939 की धारा-11(2-क) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए वर्तमान में गठित श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ मन्दिर समिति को भंग किया जाता है।
बगोली ने बताया कि श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति के कुशल प्रबंधन के हित में नई समिति बनने तक सचिव, धर्मस्व को प्रशासन नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि मौजूदा समिति के अध्यक्ष श्रीनगर से पिछली विधान सभा से विधायक गणेश गोदियाल थे। हाल के विधानसभा चुनावों मे कांग्रेस को मिली हार के बाद राज्य में बीजेपी सरकार बनते ही ये तो था कि ऐसे सभी पदों पर राजनीतिक नियुक्तियाँ के लिये अब बीजेपी नेताओं का नंबर लगेगा। इस कड़ी में मंदिर समिति का नंबर शुरुआत में ही लग गया है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति बद्रीनाथ, केदारनाथ के साथ साथ कई बड़ें छोटे मंदिरों के प्रबंधन के लिये ज़िम्मेदार है। अब देखना यह है कि सरकार किसे समिति की कमान देती है और इससे मंदिर प्रबंधन और यात्रियों के लिये कितनी बेहतर सुविधाएँ मिलती हैं।