चारधाम मंदिरों में से एक केदारनाथ मंदिर पांच महीनों के लिए बंद रहने के बाद आने वाली 9 मई को तीर्थयात्रियों के लिए अपने कपाट खोल देगा। उत्तराखंड राज्य सरकार के साथ-साथ रुद्रप्रयाग जिला प्रबंधन यात्रा की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
आज सुबह पांडवाज ने उत्तराखंड पर्यटन और जिला प्रशासन, रुद्रप्रयाग के लिए बनाया गया केदारनाथ पर एक 60 सेकेंड का विडियो क्लिप भी लॉंच किया। विडियो के लॉंच होते ही यह विडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है।
विडियो के बारे में हमसे बात करते हुए,पांडवाज के कुणाल डोभाल हमसे कहते हैं, “हमारे पास इस विडियो को बनाने के लिए समय कम था लेकिन भगवान शिव के आशीर्वाद से सब कुछ ठीक रहा और सही समय पर हो गया। यह वीडियो एक हफ्ते के अंदर तैयार किया गया है।” सलिल डोभाल, लोकेश अधिकारी, रिशु पंवार और कुणाल सहित चार लोगों की एक टीम ने तीर्थस्थल तक पैदल यात्रा की और तीन दिन के लिए अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग की। जबकि ईशान डोभाल और गीतकार लवराज ने गीत के बोल लिखे और संगीत की धुनों पर काम किया।
लोक निर्माण विभाग (PWD), राज्य आपदा राहत बल (SDRF) और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के नौजवानों की एक समर्पित टीम मंदिर के कपाट खुलने के लिए, पहले से बर्फ से ढके रास्तों को साफ करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है, जो वीडियो में खूबसूरती से कैप्चर किया गया है।
ड्रोन, एक्शन कैमरा, Nikon D-850 से लैस, शूटिंग टीम ने केदारनाथ मंदिर के सार और इसके प्राकृतिक खूबसूरती को बखूबी दिखाया है, जिसमें लोग मंदिर के कपाट खुलने से पहले की तैयारियों में व्यस्त हैं।
कुणाल डोभाल हमें बताते हुए कहते है कि, “इस तरह की ऊर्जा के साथ इस तरह के खराब मौसम में काम करने वाले लोगों की टीम से हमारे टीम बहुत प्रभावित थी।”
विडियो में फिल्माएं गए दृश्यों के साथ, भूली हुए पारंपरिक गढ़वाली वाद्ययंत्र जैसे ढोल, भंकोरा, मंदिर की झंकार और रुद्र वीणा ने मानों दिलों को झकझोर कर रख दिया हो, क्योंकि यह छोटी क्लिप एक ऑडियो विडियो सरप्राईज है।
केदारनाथ का यह जिगंल केवल साठ सेकेंड का नहीं है। पांडवाज, जल्द ही आईट्यून्स और दूसरे डिजिटल प्लेटफार्मों पर करीब पांच मिनट का का पूरा वर्जन जारी करने जा रहा है, जो बाबा केदारनाथ को पूरी तरह से समर्पित होगा।
केदारनाथ जिंगल बनाने वाली पांडवाज टीम इस प्रकार हैः
- वोकल्स: अनामिका वशिष्ठ, सुनिधि वशिष्ठ, शालिनी बहुगुणा, दीपक नैथानी, अमन धनै, ईशान डोभाल
- संगीत: ईशान डोभाल
- गीत: लवराज
- कैमरा: सलिल डोभाल
- वीडियो: कुणाल डोभाल
यहां देखें विडियोः