केदारनाथ फिल्म का नया पोस्टर और टीज़र लॉंच

0
696

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान स्टारर केदारनाथ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर अपने आप में काफी दिलचस्प है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत सारा अली खान को अपनी पीठ पर लिए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी, वहीं इसका टीजर भी जल्द रिलीज होगा।

डायरेक्‍टर अभिषेक कपूर की इस फिल्म में सुशांत सिंह एक पिट्ठू की भूमिका निभा रहे हैं। पिट्ठू पहाड़ी रास्‍तों पर लोगों को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक पहुंचाने का काम करते हैं। इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। केदारनाथ उत्तराखंड की वही जगह है जहां 2013 में आई भयानक बाढ़ ने तबाही मचाई थी। फिल्म की शूटिंग को भी रीयल लोकेशन यानी उत्तराखंड में ही शूट किया गया है।

सारा अली खान की बात करें तो पहले कहा जा रहा था कि वे रोहित शेट्टी की सिंबा से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इसके बाद खबर आई कि डेट की समस्या को लेकर वे केदारनाथ से ही अपना फिल्मी करियर शुरू करेंगी। रोहित शेट्टी की सिंबा में सारा अली खान के साथ रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। सिंबा साल के आखिर में 28 दिसंबर को रिलीज होगी।

जहां एक तरफ केदारनाथ का पोस्टर लोगों को शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाऐंगे के पोस्टर की याद दिला रहा वहीं इस इस फिल्म का ट़ीजर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है।टीज़र में 2013 में केदारनाथ में हुई आपदा की झलकियां भी देखने को मिलेंगी।