अब छह माह तक केदारपुरी में विराजमान रहेंगे बाबा केदारनाथ

0
1156
चारधाम
File

देहरादून, हिमालय की चोटी पर घड़ी की सुइयां जब 6:15 पर पहुंची जय बाबा केदारनाथ के उद्घोष के साथ द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक भगावान श्री केदारनाथ के कपाट श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। अब अगले छह माह तक श्रृद्धालु यहां बाबा श्री केदार के दर्शन कर सकेंगे।

पूर्व निर्धारित कार्य क्रम के मंदिर के मुख्य पुजारी भीमाशंकर लिंग ने प्रातः छह बजकर 15 मिनट पर श्री केदारनाथ के कपाट खोले। भगवान श्री केदारनाथ के जयकारों के बीच देश विदेशी से पहुंचे हजारों श्रृद्धालु इसके गवाह बनें।

इसके लिए विशेष पूजा अर्चनाओं का दौर और तड़के शुरू हो गया था। कपाट खुलने के मौके को यादगार बनाने के लिए प्रदेश के धर्मस्व विभाग और श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा खास इंतजाम किए गए थे।

मंदिर को खास तरीके से सजाया गया था। शनिवार से ही मंदिर परिसर लेजर लाइटों से जगमग हो रहा था। इससे पूर्व शनिवार को उत्सव डोली गौरीकुंड से केदारपुरी पहुंची। यहां स्थानीय लोगों ने डोली का शानदार स्वागत किया।

कपाट खुलने के मौके पर राज्यपाल डा. केके पाल, विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, स्थानीय विधायक मनोज रावत, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के आलाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।