3 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट

0
888

महाशिवरात्रि के पर्व पर पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान किया गया है।

इस बार मई माह की 3 तारीख को केदारधाम के कपाट 8 बजकर 50 मिनट पर पूरे विधि-विधान के साथ खुलेंगे। जबकि 30 अप्रैल को भगवान शिव की डोली उखीमठ के ओंकेश्वर मंदिर से केदारधाम के लिए रवाना हो जाएगी।

गौरतलब है कि हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर ही केदारधाम के कपाट खुलने की ताऱीख का ऐलान विधि-विधान के साथ किया जाता है। ओंकेरेश्वर मंदिर को आज चार कुंतल गेदा और बुराश के फूलों से सजाया गया है।  मंदिर के मुख्य पुजारी ने बाबा केदार का महाभिषेक और श्रृंगार किया। उसके बाद विधि-विधान और अन्य अनुष्ठानों के बीच केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में पंचांग गणना की गई और उसी के आधार पर बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान किया गया।