देशभर के प्रमुख ज्योतिर्लिंग मंदिर स्वर्ण जड़ित होकर दिव्यता व भव्यता प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में उच्च हिमालय में स्थित भगवान केदारनाथ के मंदिर के गर्भगृह की दीवारों व खंबों को सोने की परत से दिव्य व भव्य स्वरूप दिया जाएगा।
महाराष्ट्र निवासी एक दानदाता भक्त ने भगवान केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों व खंबों पर सोने की परत चढ़ाने का प्रस्ताव बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय के सामने रखा। जिस पर अध्यक्ष अजेन्द्र ने उत्तराखंड शासन के धर्मस्व व संस्कृति सचिव को दानदाता की भावनाओं से अवगत कराया और शासन की स्वीकृति के उपरांत ही भगवान केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों व खंबों पर सोने की परत चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया। अभी तक गर्भगृह की दीवारों पर चांदी परत चढ़ी थी, जिसे निकाला जा रहा है। इसके बाद ही सोने की परत चढ़ाई जाएगी, जिसे अक्टूबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा।
श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने कहा कि श्री बद्रीनाथ मंदिर के गर्भगृह की भांति अब भगवान केदारनाथ का गर्भगृह भी सोने की चमक से भव्यता प्रदान करेगा। बद्रीकेदार मंदिर समिति व उत्तराखंड सरकार की यह पहल सराहनीय व स्वागतयोग्य है।
उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व एक श्रद्धालु ने भगवान बद्रीविशाल को सोने का मुकुट व छत्र भेंट किया था। इससे पूर्व बीकेटीसी के अध्यक्ष रहे नंदकिशोर नौटियाल के कार्यकाल के दौरान भी भगवान बद्रीविशाल को सोने का सिंहासन भेंट किया गया था।