मुंबई,रिलीज के छठें दिन अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। छठें दिन फिल्म ने बाक्स आफिस पर 7 करोड़ के आसपास का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा बढ़कर 93.49 करोड़ हो चुका है।
माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में ये फिल्म सौ करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो जाएगी। ये फिल्म होली के मौके पर एक दिन पहले, यानी पिछले गुरुवार को रिलीज हुई थी, इस लिहाज से फिल्म को पहले सप्ताह में आठ दिन की कमाई का मौका मिला है। पहले दिन 21 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने बाक्स आफिस पर जोरदार शुरुआत के बाद भी दूसरे ही दिन गिरावट दर्ज करते हुए पांच करोड़ का घाटा सहा था और चार दिन के वीकंड के बाद फिल्म 80 करोड़ की कमाई तक पंहुची थी।
फिल्म का कारोबार सिर्फ 8 करोड़ रहा, जिसके बाद इसके कारोबार की रफ्तार ढीली पड़ती चली गई। फिल्मी कारोबार के जानकारों का मानना है कि आठ दिन में फिल्म की कमाई 120 करोड़ के आसपास रहेगी और फिल्म इसी के साथ सिमट जाएगी। अगले सप्ताह तीन नई फिल्मों के प्रदर्शन के साथ केसरी को बाक्स आफिस पर आगे बढ़ने का बहुत ज्यादा मौका नहीं मिलेगा।