दिल्ली, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि खादी को युवा पीढ़ी के लिए आर्कषक बनाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि खादी की डिजाइन ग्राहकों की पसंद और मांग के अनुरूप होनी चाहिए। साथ ही इसमें स्थानीय और क्षेत्रीय वरीयताओं तथा मौसम का भी ख्याल रखा जाना चाहिए।
नितिन गडकरी दरअसल इस मामले में तौर-तरीकों पर विचार के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। गडकरी ने कहा कि, “वह चाहते हैं कि अगले पांच साल में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का मौजूदा कारोबार 3,200 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाए।”
बैठक में एमएसएमई सचिव डा. अरुण कुमार पांडा, वस्त्र सचिव रवि कपूर, खादी और ग्रामद्योग आयोग के अध्यक्ष वीके सक्सेना, जानीमानी फैसन डिजाइनर सुश्री रितु बेरी, रोहित बल, जेजे वलाया, राघवेन्द्र राठौर और एमएसएमई और वस्त्र मंत्रालय केवीआईसी, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी), राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान (एनआईएफटी) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।