खिलाड़ी कुमार ने फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के न्यू लुक पोस्टर शेयर किया

0
707
फिल्म ‘बच्चन पांडे’ अब अगले साल रिलीज होगी। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की नई रिलीज डेट की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेता ने फिल्म से न्यू लुक साझा किया। आमिर खान द्वारा ‘लाला सिंह चड्ढा’ के साथ टकराव से बचने के लिए ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज की तारीख आगे बढ़ाने के लिए अक्षय कुमार को धन्यवाद देने के बाद खिलाड़ी कुमार ने खुलासा किया कि फिल्म ‘बच्चन पांडे’ अब 22 जनवरी, 2021 को सिनेमाघरों में आएगी।
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया-‘हर समय आमिर खान, हम सब दोस्त हैं, प्रस्तुति है न्यू लुक, नई रिलीज डेट। 22 जनवरी, 2021 को आ रहे हैं बच्चन पांडे के रूप में!’ अक्षय ने साजिद नाडियाडवाला, फरहाद समजी और कृति सेनन को टैग किया।
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का न्यू लुक शेयर कर लिखा-‘फिल्म ‘बच्चन पांडे’ अब नए डेट पर रिलीज होगी। अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म यह 22 जनवरी, 2021 को रिलीज होगी। यह फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।’
अक्षय कुमार बेशक बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं, उनके पास कई फिल्म है, जिसमें वह मुख्य भूमिका में हैं। दाढ़ी और मूंछ के साथ अक्षय अपनी पिछली फिल्मों के मुकाबले काफी अलग लुक में दिख रहे हैं। अक्षय ने सिर पर एक कपड़ा भी बांध रखा है और गले में ढेर सारे चेन पहन रखी है।
फिल्म अगले साल 22 जनवरी को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। अभिनेता अक्षय कुमार ने जुलाई, 2019 में फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के पहले लुक का खुलासा किया था। नवंबर में ही उन्होंने अभिनेत्री कृति सेनन को लेकर लेकर घोषणा की थी। उन्हें इससे पहले फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में साथ देखा गया था।