‘माई नेक्सट गेस्ट विद डेविड लेटरमैन एंड शाहरुख खान’ में नजर आएंगे किंग खान

0
561
बॉलीवुड के किंग खान काफी दिनों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन 25 अक्टूबर को लोकप्रिय अमेरिकी होस्ट डेविड लेटरमैन के साथ उनका विशेष शो ‘माई नेक्सट गेस्ट विद डेविड लेटरमैन एंड शाहरुख खान’ में नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स इंडिया ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। नेटफ्लिक्स ने इस शो का एक ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस ट्रेलर में डेविड लेटरमैन,शाहरुख खान का इंटरव्यू लेते नजर आ रहे हैं। वह शाहरुख से उनके निजी जिंदगी के बारे में भी कई सवाल करते नजर आ रहे हैं।
शो का यह ट्रेलर मजेदार हैं। शो में डेविड लेटरमैन शाहरुख से पूछते हैं सी गैंग क्या था? इस पर शाहरुख कहते हैं हमलोग स्कूल लाइफ में सी गैंग से थे और हमें व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहनना होता था। ट्रेलर में डेविड , शाहरुख को दुनिया का सबसे पॉपुलर मूवी स्टार बता रहे हैं। डेविड लेटरमैन जून के महीने में ईद के मौके पर भारत आये थे। वह शाहरुख से मिलने उनके घर मन्नत गए थे।वहां जब शाहरुख अपने घर की बालकनी में खड़े होकर अपने फैंस को हाथ हिलाकर ईद की बधाई दे रहे थे, तब डेविड भी वहां मौजूद थे। डेविड, शाहरुख को लेकर उनके फैंस की दीवानगी को देखकर आश्चर्य चकित थे। शाहरुख खान इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं। वह आखिरी बार आनंद एल रॉय की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आये थे।
शाहरुख, डेविड लेटरमैन के शो माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन पर यूएस के राष्ट्रपति बराक ओबामा, नोबेल पुरस्कार विजेता, मलाला यूसुफजई हॉलीवुड सेलेब्स जॉर्ज क्लूनी, जैसे कई बड़े सेलिब्रिटी शिरकत कर चुके हैं। शाहरुख खान स्टारर इस शो का एपिसोड 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा।