दुकानदार की हत्या से सनसनी

0
783

काशीपुर- ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे युवकों ने व्यापारी की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल तीन संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है। मामला हेमपुर डीपो का है जहाां रंजीत सिंह एनएससी में जनरल स्टोर चलाता है वह पत्नी गुरमीत कौर के साथ ही दुकान पर बैठते थे। इस दौरान हेमपुर डिपो निवासी तीन युवक दुकान पर सामान लेने पहुंचे। इन युवकों ने एक-एक सिगरेट और गुटखा खरीदे। बताया कि इस दौरान युवक बातचीत करते हुए रंजीत को अपने साथ दुकान के पीछे ले गए। शाम साढ़े छह बजे तक दुकान पर वापस न लौटने पर पत्नी गुरमीत ने घर फोन कर उनकी जानकारी चाही। लेकिन कोी सूचना ना मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद सूचना पर करीब डेढ़ घंटा ढूंढने के बाद रंजीत का शव दुकान से दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में पड़ा मिला। इसे देख परिजनों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक के चेहरे पर नाखून से खरोंच के निशान थे। साथ उसका गला दबाकर हत्या की आशंका व्यक्त की गई है।