मगरमच्छ निकलने पर मचा हड़कंप

0
1626

हरिद्वार। क्षेत्र के गांव टांड़ा जीतपुर गांव के पास मगरमच्छ आ जाने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को भी इस मगरमच्छ पकड़ने में घंटों की मश्क्कत करनी पड़ी। करीब तीन घंटों की मेहनत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पकड़कर गंगा में छोड़ा। गांव में मगरमच्छ आने का यह पहला मौका नहीं है। रविवार को भी एक मगरमच्छ ने ग्रामीण पर हमला किया था, जिसे बाद में वन विभाग ने पकड़कर गंगा में छोड़ दिया था।

टांड़ा जीतपुर गांव के पास तालाब में सिंघाड़े तोड़ने के लिए गए ग्रामीण प्रीतम पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। ग्रामीण ने किसी तरह अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी वन विभाग को दी। जानकारी पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तालाब से मगरमच्छ को पकड़ा और गंगा में ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद अगले दिन ग्रामीण प्रीतम दोबारा सिंघाड़े तोड़ने के लिए जैसे ही तालाब पहुंचा तो तालाब में मगरमच्छ दिखा। प्रीतम शोर मचाता हुआ गांव की ओर दौड़ पड़ा। फिर मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारी को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से दूसरे मगरमच्छ को भी पकड़ लिया। ड़िप्टी रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़कर गंगा में छोड़ दिया गया है।