कोईना मित्रा को 22 लाख चुकाने का आदेश

0
734

अभिनेत्री चेक बाउंस के एक मामले में फंस गई है और मिली जानकारी के अनुसार, अदालत ने कोईना मित्रा को फौरन ब्याज सहित 22 लाख रु. की राशि लौटाने का आदेश दिया है। ‘अपना सपना मनी मनी’ सहित कई बालीवुड की फिल्मों में काम कर चुकीं कोईना मित्रा काफी लंबे समय से बालीवुड से गायब हैं और उनको कोई फिल्म में काम नहीं मिल रहा है।

बताया जाता है कि एक दौर में उनके करीबी दोस्त मानी जाने वाली पूनम सेठी ने कोईना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला अंधेरी की अदालत में दर्ज कराया। अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए कोईना को बुलाया गया, लेकिन कोईना नहीं आईं, तो अदालत ने उनको तुरंत 22 लाख की राशि लौटाने का आदेश दिया है। अगर आदेश नहीं माना गया, तो कोईना को जेल भी जाना पड सकता है।

पूनम सेठी के दावे के मुताबिक, 2012 से कोईना ने उनसे अलग अलग वक्त पर पैसे उधार लिए। ये पैसे कभी नकद, तो कभी उनके बैंक खाते में जमा कराए गए और ये राशि 20 लाख से ज्यादा की हो गई। सेठी का कहना है कि जब उन्होने कोईना से पैसे वापस मांगे, तो कोईना ने उनको अलग अलग राशि के चेक दे दिए, जो बैंक में बाउंस हो गए। इसके बाद ही पूनम सेठी ने अदालत का रुख किया।