किशोर को ‘वन्दे मातरम’ पर कोश्यारी की नसीहत

0
739

नैनीताल पहुंचे क्षेत्रीय सासंद भगद सिह कोशियारी ने कांग्रेस पी.सी.सी.अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को ‘वनदे मातरम’ वाले बयांन पर आडे हाथो लेते हुए कहा कि किशोर को वंदे मातरम पर दिए गए बयान पर माफी मागनी चाहिए क्यो कि जो व्यक्ति वंदे मातरम का विरोध करते है और उसका सम्मान नही करते इससे स्पष्ट है कि वो अपनी माॅ का भी सम्मान नही करते।

कोशियारी ने कहा कि किशोर केवल इस तरह के बायन दे कर अपनी चुनाव में हार की भडास निकाल रहे है, किशोर को इस तरह कि बेफिजूल और अनरगल बायनबाजी नही करनी चाहिए। इस तरह की बयानबाजी के लिए प्रदेश के युवा किशोर को किसी दूसरे राज्य में भेज सकते है।