कुंभ में स्थाई निर्माणों पर रहेगा जोर : कौशिक

0
808

हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ के लिए सरकार ने मशक्कत शुरू कर दी है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को कुंभ के लिए विस्तृव प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कुंभ के लिए होने वाली निर्माणों में स्थाई प्रवृत्ति के निर्माण पर जोर रखा जाए।

मंगलवार को राजीव गांधी काॅम्पलेक्स सभागार में कौशिक ने नगर विकास को लेकर बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को 2021 कुंभ के लिए रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थाई निर्माण पर फोस रख प्रस्ताव तैयार किए जाएं। साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए 2021 तक लक्सर-बिजनौर रिंग रोड को भी तैयार किया जाए। नगर विकास मंत्री ने हरिद्वार में 2021 तक आईएसबीटी के लिए स्थान चिह्नित करने, क्षमता और लागत का प्रस्ताव तैयार करने, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, सिंचाई, विद्युत विभाग के सचिवों को तैयारियों के लिए पत्र लिखने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि ये सभी प्रस्ताव आने के बाद 2021 कुंभ पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी। उन्होंने बताया क हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये तक के कार्य पर्यटन विभाग, सौन्दर्यीकरण एवं पार्किंग क्षेत्र में करेगा। उन्होंने ने अधिकारियों से कहा कि 2021 कुंभ के लिए वर्तमान और पूर्व में रहे मेलाधिकारियों की एक समिति गठित की जाए। इस समिति के सुझाव कार्यों के संपादन में अहम साबित होंगे।
देहरादून की सूरत संवारने के लिए शुरू की गई कवायद का रंग नजर आने लगा है। कौशिक का कहना है कि इस मुहिम को किसी भी कीमत पर रोका नहीं जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एकजुट होकर कार्य करें। यह सभी का शहर है और सभी को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो भी दोबारा अतिक्रमण करें, उसके विरुद्ध सख्ती से पेश आएं। पुनः अतिक्रमण करने वालों का चालान करे और मुकदमा दर्ज कराएं।
उन्होंने कहा कि शहर में विद्युत पोल हटाएं जाएं और विद्युत तारों को अन्डरग्राउण्ड किया जाए। बैठक में सचिव पीडब्लूडी अमित नेगी आदि मौजूद रहे।