मां गंगा की पूजा के साथ हरिद्वार में महाकुंभ का आगाज

0
560
महाकुंभ
हरिद्वार में आज से महाकुंभ का आगाज हो गया है। मेलाधिकारी दीपक रावत, कुम्भ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने गुरुवार को हरकी पैड़ी में महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिये मां गंगा, नौ ग्रहों एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात मेलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने मां मंशादेवी, मां चण्डीदेवी की पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि आज से महाकुम्भ मेला पूरी तरह नोटिफाई हो गया है। इसके चलते मां गंगा की पूजा-अर्चना की गई और मां गंगा के आशीर्वाद से महाकुम्भ मेला सकुशल और निर्विघ्न संपन्न हो ऐसी कामना की गई। किसी तरह की दुर्घटना न हो, सभी लोग यहां पर आएं, आनंद से स्नान करें, अच्छे अनुभव लेकर जाएं और सब कुछ सकुशल हो।
मेलाधिकारी ने कहा कि महाकुम्भ मेला एक चुनौतीपूर्ण आयोजन रहा है, लेकिन एक टीम वर्क भी है, जिसमें सबको मिलकर काम करना है। इसमें हमें श्रद्धालुओं, स्थानीय लोगों के साथ ही मीडिया से भी सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को एसओपी का पालन करना चाहिए, ताकि हम सुरक्षित व भव्य कुम्भ को निर्विघ्न सम्पन्न करा सकें। आज महाकुंभ के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं। गंगा स्नान के लिए महाकुंभ के पहले दिन पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार महाकुंभ मेला एक से 30 अप्रैल तक चलेगा।
इस अवसर पर गंगा महासभा की ओर से आचार्य अमित शास्त्री ने गंगा सभा कार्यालय में मेलाधिकारी, पुलिस महानिदेशक,  कुम्भ एसएसपी को गंगाजल व प्रसाद भेंट किया। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ जन्मेजय खण्डूड़ी, अवधेश कौशिक, अनुराग शास्त्री सहित अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।