चाइल्ड फ्रेंडली होगा कुंभ मेलाः संजय गुंज्याल

0
648
महाकुंभ
कुंभ का नाम आते ही बिछुड़ने वाली बात दिमाग में आ जाती है। बच्चों से भीख मंगवाने वाली घटनाएं सामने आती हैं। मगर इस बार प्रशासन चाइल्ड फ्रेंडली कुंभ का आयोजन करेगा। इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। एचआरडीए ग्राउण्ड में पुलिस तथा प्रशासन द्वारा कुंभ मेले को लेकर ब्रीफिंग की गई। पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, नेहरू युवा केंद्र, प्रोबेशन विभाग तथा स्वंयसेवकों को विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला प्रोबेशन विभाग के संयोजन में चाइल्ड राइट एक्सपर्ट एवं महफूज सुरक्षित बचपन के नरेश पारस ने बताया कि इस बार चाइल्ड फ्रेंडली कुंभ होगा। बच्चे खोयें न, इसके लिए एक बाल पर्ची डिजाइन की गई है। वह मेले में आने वाले हर बच्चे की जेब में डाली जाएगी। इसमें उसका पूरा ब्यौरा दर्ज होगा। लापता होने पर बच्चे को आसानी से ढूंढा जाएगा। बाल भिक्षावृत्ति पर पाबंदी लगाने का प्रयास किया जाएगा। भीख मंगवाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बालश्रम को भी रोका जाएगा। बच्चों के साथ होने वाले शोषण से भी निपटा जाएगा। बच्चों के मामलों के निपटारे के लिए बाल कल्याण समिति का रोस्टर जारी होगा। बाल न्यायपीठ हर समय उपलब्ध रहेगी। भल्ला कॉलेज में नरेश पारस द्वारा स्वंयसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में दिया जाए। पुलिस बल को भी बाल कानूनों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने चाइल्ड फ्रेडली थीम को सराहते हुए कहा इससे पूरे विश्व को संदेश दिया जा सकता है। इसे धरातल पर लागू करने का प्रयास किया जाएगा। डीएम सी.रविशंकर ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान विश्व का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ कराया जाना बड़ी चुनौती है। इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वंयसेवकों को कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा से किए जाने के निर्देश दिए गए ताकि हरिद्वार महाकुंभ 2021 चाइल्ड फ्रेंडली कुंभ के रूप में इतिहास में दर्ज हो सके।