देहरादून। जल्द ही हरिद्वार में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को वाइफाई की सुविधा मिलेगी। कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद होगी। मेले में न सिर्फ सीसीटीवी लगेंगे बल्कि ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। मामले में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री ने इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में हरिद्वार-ऋषिकेश सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में कारपोरेट सोशल रिस्पान्सबिलिटी व सीएसआर फंड से होने वाले कार्य के सम्बन्ध में बैठक ली। बैठक में उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी/मेलाधिकारी को कार्य योजना को प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया। इस सम्बन्ध में उन्होंने शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ अक्षरधाम मन्दिर का भ्रणम किया और अक्षरधाम के स्वामी से भी मुलाकात की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुम्भ मेला के पूर्व इस कार्य योजना को अमल में लायी जाय। हरकी पौड़ी हरिद्वार के सौन्दर्यीकरण कार्य योजना में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए, उन्होंने हरिद्वार एवं ऋषिकेश क्षेत्र में लाईट, डस्टबीन और सफाई व्यवस्था का समुचित प्रबन्ध करने का निर्देश दिया मेला व्यवस्था पूरी तरह से हाईटैक और वाइफाई युक्त होगा। सीसीटी कैमरा और ड्रोन से सम्पूर्ण मेले की सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी ली जायेगी। इस अवसर पर सचिव शहरी विकास आरकेसुधांशु, जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत, उपाध्यक्ष हरिद्वार, रूड़की विकास प्राधिकरण नितिन भदौरिया, सचिव हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण वंशीधर तिवारी इत्यादि भी मौजूद थे।