श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कुंभ मेले के समापन की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि मुख्य शाही स्नान संपन्न हो गया है। उसके बाद अखाड़ों में बड़ी संख्या में संत और भक्तों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमारे अखाड़े ने 17 अप्रैल को कुम्भ समाप्त करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि यह अखाड़ा परिषद का फैसला नहीं है। यह निरंजनी अखाड़े का निजी फैसला है, मगर अधिकतर अखाड़ों की यही राय है ।इसीलिए हमने अपने अखाड़े में कुम्भ समापन की घोषणा कर दी है। अखाड़े ने सभी संतो और उनके भक्तों से अपील की है कि वे सकुशल हरिद्वार से अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान कर जाएं। उन्होंने बताया कि आज अखाड़े में पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार स्वामी राघवेन्द्रानंद भारती और माँ अन्नपूर्णा भारती का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक हुआ।
षड्दर्शन दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के उत्तराखंड अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के महंत बाबा भूपेंद्र जी ने बताया कि पंच परमेश्वर द्वारा आज कुंभ समाप्ति की घोषणा किए जाने केेेे बाद 17 अप्रैल को अखाड़े़े में स्थापित धर्म ध्वजा की विधि विधान के साथ तनियांं ढीली की जाएगी । तत्पश्चात अखाड़ेे में कढ़ी पकोड का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद अखाड़े में आए सभी संत अपने-अपनेे गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो जाएंगे उन्होंनेेे यह भी कि 27 अप्रैल को होन वाले समाप्ति क दौरान गंगा स्नान मैं जो संत बैरागी अखाड़ा स्नान करना चाहेंगे वह एकल रूप से स्नान करेंगे।