ऋषिकेश में भाजपा के मेयर पद से प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने लिया नाम वापस

0
1325

ऋषिकेश, नगर निगम बनते ही ऋषिकेश में मेयर पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया था, जिस पर लंबे समय से महिला नेत्रीयो ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी। मेयर पद के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में भाजपा से प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल का नाम देखा जा रहा था, क्योंकि इससे पहले विधानसभा चुनाव में यमकेश्वर सीट से अचानक ही विधायक पद के लिए कुसुम कंडवाल का नाम काटकर ऋतु खंडूरी का नाम आगे किया गया था।

उसके बाद से उम्मीद बन रही थी कि, ऋषिकेश में होने वाले निकाय चुनाव में कुसुम कंडवाल को मेयर पद के लिए भाजपा चुनाव मैदान में उतारेगी, लेकिन एक बार फिर सबसे ऊपर नाम होने के बावजूद भी प्रदेश संगठन में ऐन वक्त पर अनीता मंमगाई का नाम आगे कर दिया, जिससे नाराज होकर कुसुम कंडवाल ले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

लगातार जनसंपर्क करते हुए अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी कुसुम कंडवाल को मनाने के लिए मुख्यमंत्री सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मान मनोवल शुरू कर दिया। नामांकन वापसी के अंतिम दिन आखिरकार कुसुम कंडवाल ने पार्टी लाइन के साथ चलते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे ऋषिकेश में नगर निकाय चुनाव में भाजपा को बड़ी राहत मिली।

इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत, भाजपा प्रभारी विनय रोहिल्ला के साथ-साथ ज्ञान सिंह नेगी और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जाता है, इससे पूर्व चारु कोठारी और अब कुसुम कंडवाल ने नाम वापसी लेकर ऋषिकेश में भाजपा की मुसीबत को दूर कर दिया, जिसे ऋषिकेश नगर निकाय में एक बड़ी कूटनीति सफलता माना जा रहा है जिससे मेयर पद के उम्मीदवार को इसका सीधा फायदा मिलेगा।