लोक निर्माण विभाग का ठेका मजदूर पिटाई की दहशत के चलते खाई में कूद गया। सिर में चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरी एक मैक्स गाड़ी सुबह आठ बजे कांडा से बागेश्वर की ओर आ रही थी। इसी दौरान मनकोट के पास स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह कनवाल बकरियां चराने जंगल जा रहा था। सामने अचानक बकरियों का झुंड आ जाने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उसका एक टायर गड्ढे में फंस गया।
इस दौरान एक बकरी गाड़ी के नीचे दबकर मर गई, जबकि दूसरी की टांग टूट गई। बकरी के मारे जाने से कृषक गुस्से में आ गया और शोर मचाने लगा। गाड़ी फंसने की वजह से आगे न जा सकी और मार खाने के डर से ड्राइवर गाड़ी से कूद कर भाग गया। इस दौरान दहशत में आए अन्य सात मजदूर भी गाड़ी से कूदकर जहां-तहां भागे। इसी दौरान पिटाई के डर से बीर सिंह पुत्र बाबूराम (40) निवासी ग्राम भरतल, थाना नरवाजा, जिला संभल, उत्तर प्रदेश ने खाई में छलांग लगा दी। करीब 40 फुट नीचे गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने खाई से रेस्क्यू कर शव निकाला।