प्रतिभा की राह में बाधा न बने अभाव: डीएम

0
710

हरिद्वार, जिलाधिकारी दीपक रावत ने भल्ला काॅलेज इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्स का निरीक्षण किया। उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, यहां प्रशिक्षण लेने वाली एक छोटी खिलाड़ी का हरेला के दिन जन्मदिन होने पर जिलाधिकारी ने बच्ची को भेंट स्वरूप नकद धनराशि प्रदान की।

डीएम ने कहा कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले निर्धन और मेधावी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शुल्क का प्रबंध डीएम व एचआरडीए की ओर से किया जाएगा। एचआरडीए की ओर से छात्रों के लिए किए गए जलपान की व्यवस्था में मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग किए जाने पर जिलाधिकारी ने एचआरएडीए सचिव बंशीधर तिवारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि पौधा लगाकर वन संवर्धन के साथ-साथ प्रदूषण से दूरी बनाकर कर काम करते हुए पर्यावरण संरक्षण भी किया जाए।