एटीएम क्लोनिंग कर बुजुर्ग के खाते से उड़ाए लाखों रुपये

0
563
ATM fraud

देहरादून। थाना प्रेम नगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग पेंशनधारक के खाते से एटीएम क्लोनिंग के माध्यम से लाखों रुपये निकालने जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित सतीश चंद्र निवासी फुलसनी प्रेम नगर ने शुक्रवार को थाना प्रेमनगर में एक तहरीर दी। तहरीर में बताया की वह इससे पहले जालंधर में रहते थे और वहीं पर एसबीआई बैंक में खाता खुलवाया था। जालंधर से उन्होंने अपना खाता प्रेम नगर में नवंबर माह में ट्रांसफर करा लिया था। बताया कि उनके पास खाते से दो एटीएम हैं, जो अभी भी उनके पास ही हैं। खाते में करीब चार लाख पचास हजार रुपये थे, लेकिन जब अपनी पेंशन निकालने गए देखा तो उनके अकाउंट से चार लाख 33 हजार रुपये निकाले जा चुके थे। बताया की पहली बार 26 नवंबर 2018 से दो जनवरी 2019 के बीच में पैसे निकाले गए, जबकि दोनों एटीएम उनके पास हैं और उन्होंने कभी अपना एटीएम यूज़ नहीं किया। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि संभवत पीड़ित का एटीएम क्लोन बनाकर अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से रुपये डेबिट किए हैं। जहां जहां से रुपये निकले हैं उनकी सीसीटीवी फुटेज पुलिस कलेक्ट कर रही है। इस बारे में संबंधित बैंक से भी जानकारी जुटा रही है।