बुद्ध पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

0
698
कुंभ
FILE

हरिद्वार,  बुद्ध पूर्णिमा पर देश के कई प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दर्शन किए तथा साथ ही दान देकर पुण्य लाभ भी अर्जित किया। स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मेला क्षेत्र को 19 जाने व 41 सेक्टरों में बांटा गया था।

हरिद्वार में हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर तड़के से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। हर-हर गंगे के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं के स्नान किया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती गई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही दान-दक्षिणा देकर पुण्य भी कमाया।

स्नान के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। शहर के अंदरूनी हिस्सों में लगने वाले जाम को देखते हुए वाहनों के रूट भी निर्धारित किए गए। बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध किया था। हाईवे समेत महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। जिससे जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी कृष्ण कुमार वीके भीड़ वाले इलाकों में घुमकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। तड़के से शुरू हुआ स्नान का सिलसिला अनवरत चलता रहा। भीड़ के कारण बस स्टैझड व रेल में भारी भीड़ रही।