लालू अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती

0
744

नई दिल्ली,  चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रांची राजधानी एक्सप्रेस के जरिये दिल्ली पहुंचे। लगभग सुबह 11.41 बजे उनकी ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां से उन्हें पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच एम्स में इलाज के लिए रवाना कर दिया गया। लालू को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लेने के लिए उनकी सांसद बेटी मीसा भारती व राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव समेत अन्य कई नेता भी पहुंचे। लालू यादव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। वहां से उन्‍हें प्राइवेट वार्ड में स्‍थानांतरित किया जा सकता है।

इस बीच मीसा भारती ने कहा कि लालू यादव को विमान से दिल्ली लाना चाहिए था, क्योंकि उनकी तबीयत बहुत खराब है। मीसा ने बिहार में हो रहे दंगों को लेकर भी नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है। यही वजह है कि दंगे में आरोपी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, बल्कि उनके पिता अपने बेटे की तुलना महात्मा गांधी से कर रहे हैं। तीसरे मोर्च के सवाल पर मीसा ने कहा कि हर क्षेत्रीय पार्टी को तीसरा मोर्चा समझा जाता है, अब यही पार्टियां मिल रही हैं, जो भाजपा को बाहर कर देंगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रांची राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचे लालू यादव जैसे ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से उतरे तो कुलियों ने लालू यादव के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी।

रिम्स मेडिकल बोर्ड ने जांच के बाद लालू को एम्स भेजने की अनुशंसा की थी। लालू ने मंगलवार को ही जेल प्रशासन को आवेदन देकर अपने खर्च पर विमान से इलाज के लिए एम्स जाने की अनुमति मांगी थी। लेकिन रांची स्थित होटवार जेल के अधीक्षक ने उनका अनुरोध नहीं माना।