क्यों खाली कराया गया फ्रैंकफर्ट शहर…

0
1614

 जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में मंगलवार को एक इमारत के निर्माण कार्य के दौरान मिले 1400 किलो के ब्रिटिश बम के कारण 70,000 लोगों को उनके घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है, ताकि बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया जा सके। बताया जा रहा है यह बम द्वितीय विश्व युद्ध का है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बम की क्षमता आसपास की गलियों और इमारतों को पूरी तरह से तबाह करने जितनी है, इसलिए इसका नाम ‘ब्लॉकबस्टर’ रखा गया था।
फ्रैंकफर्ट अग्निशमन विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रविवार को शहर को सुरक्षित खाली कराए जाने के बाद बम निष्क्रिय कर दिया जाएगा। फिलहाल पूरा इलाका पुलिस की देख-रेख में है। इसके अलावा, पुलिस ने बताया कि जहां बम मिला है, उसके आसपास करीब 1.5 किलोमीटर के इलाके को खाली कराया जाना जरूरी है।
विदित हो कि जर्मनी के ऑग्सबर्ग में पिछले क्रिसमस के दौरान भी इसी तरह का बचाव अभियान चलाया गया था। उस वक्त एक जिंदा ब्रिटिश बम मिलने की वजह से करीब 54,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया था।