गायिका गौहर जान की जयंती पर लता ने उन्हें याद किया

0
881
लता

नई दिल्ली,  स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने महान गायिका गौहर जान की 145वीं जयंती पर ट्वीट कर उन्हें याद किया है। लता मंगेशकर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर कहा कि मुझे गर्व है कि सबसे पहले गाने की रिकार्डिंग कराने वाली वह प्रथम महिला थीं।

लता ने ट्वीट कर कहा कि नमस्कार, आज महान गायिका गौहर जान के 145वीं जयंती पर मेरा उनको विनम्र अभिवादन है। भारत में पहली बार 1905 में जो गीत रिकॉर्ड किया गया वह उनकीमें था। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा कि प्रथम गीत रिकॉर्ड कराने वाली एक महिला थी।

उल्लेखनीय है कि आज गौहर जान की 145वीं जयंती है। वह पहली कलाकार थीं, जिन्होंने अपने गानों को रिकॉर्ड कराया। उनके गानों को रिकॉर्ड करने वाली कंपनी ग्रामोफोन थी। उन्होंने 20 भाषाओं में ठुमरी से लेकर भजन तक गाए हैं। उन्होंने अपने करियर में करीब 600 गीत रिकॉर्ड किये ।