स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने वाजपेयी की कविता गाकर दी श्रद्धांजलि

0
1027
लता

नई दिल्ली, स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ‘ठन गई मौत से ठन गई’ कविता गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ‘मेरे दद्दा अटलजी एक साधु पुरुष थे। हिमालय जैसे ऊंचे थे और गंगा जैसे पवित्र थे। मैंने उनकी कुछ कविताएं जब रेकॉर्ड की थीं, तब ये एक कविता एलबम में नहीं थी। वो कविता मैं आज उनकी याद को अर्पण करती हूं।

कल भारत रत्न लता मंगेशकर ने ट्वीटर पर अपने शोक संदेश में कहा था कि ”ऋषि तुल्य भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर सुनकर मुझे ऐसा लगा जैसे सिर पर पहाड़ टूटा है, क्योंकि मैं उनको पिता समान मानती थी और वह मुझे अपनी बेटी मानते थे। मुझे वह इतने प्रिय थे कि मैं उन्हें दादा कहकर बुलाती थी। मुझे आज वैसा दुख हुआ है जैसा मेरे पिता के निधन पर हुआ था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”