पुलवामा शहीदों के परिवारों को एक करोड़ की मदद देंगी लता मंगेशकर

0
643
लता

मुंबई, विगत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए परिवारों की मदद के लिए पूरा देश आगे आया है। फिल्मी सितारे भी शहीद परिवारों को मदद देने के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित तमाम सितारे मदद के लिए आगे आए हैं।

अब इसी क्रम में सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी आगे बढ़ते हुए शहीद परिवारों के लिए एक करोड़ रु. की मदद देने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार, 24 अप्रैल को अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर की जन्मतिथि के मौके पर लता मंगेशकर ये राशि देंगी। इससे पहले पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद लता मंगेशकर ने अपनी प्रतिक्रिया में सोशल मीडिया पर पोस्ट में हमले की निंदा करते हुए शहीद परिवारों के साथ रहने की बात कही थी।