सड़क निर्माण में नवीन तकनीक अपना रहा बीआरओः सिंह

0
688

देहरादून, बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) राज्य की सड़कों के निर्माण में नवीन तकनीकी इस्तेमाल से पर्यावरणीय हानि को कम से कम करने के प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही वृक्षारोपण व पर्यावरण सरंक्षण पर विशेष बल दिया जा रहा है। सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात के दौरान सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक ले.जनरल हरपाल सिंह ने राज्य के सीमान्त सड़को के निर्माण को लेकर तमाम जानकारी दी।

ले.जनरल हरपाल सिंह ने बताया कि सड़को के निर्माण में अवशेष सामग्री (सड़को के कटान के दौरान होने वाला मलबा आदि) को प्राथमिकता के साथ पुनःप्रयोग किया जा रहा है। बी.आर.ओ. द्वारा सड़कों के निर्माण के दौरान पर्यावरणीय मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। भारतमाला परियोजना के तहत राज्य में 18 हजार करोड़ की लागत से चीन की सीमाओं तक कनेक्टिीविटी के लिए मंजूरी मिलने के बाद इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। भारतमाला परियोजना के तहत बैजनाथ-थराली-कर्णप्रयाग मार्ग, अस्कोट-धारचूला-मालपा-लिपुलेख मार्ग, बैजनाथ -बागेश्वर -कपकोट -मुनस्यारी -सेराघाट-जौलजीवी मार्ग, माना-मूसा पानी-माणा पास तथा जोशीमठ-मलारी मार्ग सम्मिलित है। सीमा सड़क संगठन ने राज्य में सड़कों के निर्माण के लिए फॉरेस्ट किलयरेन्स, भूमि-अधिग्रहण, व सम्बन्धित विषयों पर शीघ्रता से अनुमोदन व सकारात्मक सहयोग के लिए उन्होंने सरकार व प्रशासन का आभार प्रकट किया।

चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने हरिद्वार रोड़ पर सीमा सड़क संगठन के प्रोजेक्ट मुख्यालय के लिए अतिरिक्त 20 एकड़ भूमि की अनुरोध पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बीआरओ के भूमि अधिग्रहण, फॉरेस्ट किलयरेन्स व अन्य मामलों के शीघ्र से शीघ्र निपटान के लिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के सीमान्त क्षेत्रों व गांवो में रोड कनेक्टिीविटी सामरिक दृष्टि से अत्यन्त संवेदनशील व महत्वपूर्ण है। सेना को भी सीमान्त ग्रामीणों से सामरिक व देश की सुरक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त होती है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा सीमा सड़क संगठन के साथ हर संभव सहयोग की बात कही। बैठक में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश व बीआरओ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।