हेलो हल्द्वानी जल्द लाएगा नया ऐप

0
869

कम्युनिटी रेडियो, हेलो हल्द्वानी जल्द ही नया ऐप लाने जा रहा है जिससे इलाके की आम जनता आसानी से रेडियो को सुन सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सूचना तकनीक विभाग की मदद ली जाएगी। विश्वविद्यालय में हुई एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई।

विश्वविद्यालय में हुई रेडियो एक्सपर्ट्स की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए गए और फैसला किया गया कि रेडियो को लोकप्रिय बनाने के लिए इससे शहर के छात्र-छात्राओं, महिलाओं, व्यवसाइयों, मजदूरों-किसानों और आम जनता को जोड़ा जाएगा।

वक्ताओं ने ये भी माना कि उत्तराखंड जैसे आपदा प्रभावित राज्यों में हेलो हल्द्वानी जैसा कम्युनिटी रेडियो सही सूचना देनें में और लोगों में अफवाह और घबराहट से बचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। साथ ही कम्युनिटी रेडियो स्थानीय प्रशासन और जनता के बीच दूरी मिटाने का काम भी कर सकता है।

विशेषज्ञों की राय उभर कर आई की कम्युनिटी रेडियो हेलो हल्द्वानी को प्रभावी बनाने के लिए समुदाय के लोगों के साथ मिलकर एक सलाहकार समिति बनाई जाएगी जिससे रेडियो के कार्यक्रमों में आम जनता की भागीदारी बढ़ाई जा सके।