हरिद्वार: अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

0
559
अधिवक्ता
जिला हरिद्वार के पुरानी तहसील के पास बुधवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता मोहम्मद उस्मान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चलाया, किन्तु कोई सफलता हाथ नहीं लगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अधिवक्ता मोहम्मद उस्मान टांडा भनेड़ा गांव के रहने वाले थे। वे अपनी पत्नी के साथ रुड़की की पुरानी तहसील के पास लंबे समय से रह रहे थे। घटना उस वक्त घटी जब अधिवक्ता मोहम्मद उस्मान किसी कार्य से अपने स्कूटर से घर से बाहर निकले थे। देर रात को जब वह घर लौट रहे थे इसी दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मामले में एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।