उधमसिंह नगर , बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया के आवाहन पर आज जिला उधमसिंह नगर बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी नीरज खैरवाल को सौंपा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि उनकी 10 सूत्री मांग हैं जिसको लेकर वह 2 दिन की हड़ताल पर हैं।
उधमसिंह नगर जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में सभी अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जा रहा है अगर अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए पेंशन, नए अधिवक्ताओं को स्टाइल फंड, अधिवक्ताओं को बैठने की समुचित व्यवस्था और उनके स्वास्थ्य की सभी व्यवस्थाएं संबंधित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है।
अगर उनकी 10 सूत्री मांगों पर अमल नहीं किया जाता तो अगली रणनीति के अनुसार देश के सभी अधिवक्ता आंदोलन को और उग्र करेंगे।