दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने जन्मदिन की बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा किया

0
670

अभिनय के सम्राट कहे जाने वाले दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 97 वें साल के हो गए। इस मौके पर देश-विदेश में उनके लाखों चाहने वालों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेता धर्मेंद्र ने फिल्म ‘अनोखा मिलन’ का पोस्टर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार के साथ काम किया था। धर्मेंद्र ने ट्वीट किया-‘अनोखा मिलन’… मिलाप चंद लम्हों का.. फिर.. जिंदगी भर किसी फिल्म में मौका न मिला…जन्मदिन की बधाई! आदरणीय दिलीप साहब!

वहीं अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा-‘अत्यंत सहजता और नजाकत से अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है। आपकी खुशी, शांति और स्वास्थ्य दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।आपको जन्मदिन की बधाई!’

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा-‘जन्मदिन की बधाई प्यारे और सदाबहार दिलीप कुमार साब!

अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने ट्वीट किया-‘उनकी आंंखे प्यार का प्रतीक है। पर्दे पर उनकी उपस्थिति  मात्र ने ही स्क्रीन पर जादू कर दिया। दिलीप कुमार साब को 97 वें जन्मदिन की बधाई! बहुत सारा प्यार!

वहीं दिलीप कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने तमाम चाहनेवालों को शुक्रिया कहा है, ‘मेरे 97वें जन्मदिन पर कल रात से  कॉल और मैसेज आ रहे हैं-धन्यवाद! उत्स्व कोई महत्व नहीं रखता,ले किन आप सब का असीम प्रेम, स्नेह और प्रार्थना ने हमेशा मेरी आंंखों में कृतज्ञता के आंंसू लाए हैं!’