घूस लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार

0
1769

रुड़की। विजिलेंस की टीम ने रुड़की के चकबन्दी लेखपाल को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लेखपाल ने जमीन दाखिल खारिज के नाम पर पचास हजार रुपये की घूस मांगी थी। रुड़की में शनिवार को एक बार फिर विजिलेंस टीम की दस्तक से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। रुड़की पहुंची विजिलेंस की टीम ने एक चकबंदी के लेखपाल को 30 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा आरोपी लेखपाल धर्मेंद्र ने मुर्सलीन पुत्र सईद अहमद बिस्सूपुरा धनपुरा निवासी से जमीन दाखिल खारिज करवाने के नाम पर पचास हजार की रिश्वत मांगी थी। मुर्सलीन ने इसकी जानकारी देहरादून विजिलेंस को दी थी। जानकारी के बाद विजिलेंस ने अपनी फील्डिंग बिछाई। उसके बाद आज मुर्सलीन ने तय रकम के अनुसार आरोपी को 30 हजार रुपये एडवांस देने के लिए बात की और रकम के साथ आरोपी पटवारी के बताए हुए स्थान पर पहुंच गया। प्लानिंग के अनुसार मौके पर पहुंची विजिलेंस की टीम ने लेखपाल धर्मेंद्र को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा विजिलेंस की टीम आरोपी लेखपाल से पूछताछ कर रही है।