उल्टी साइड वाहन चलाने वालों का लाइसेंस होगा निरस्त

0
804
चीता पुलिस

(रूद्रपुर) सड़क पर गलत साइड वाहन चलाने वालों का ड्राईविंग लाईसेन्स निरस्त किया जएगा। डीएम डाॅ.नीरज खैरवाल ने रॉग साइड वाहन चलाने वाले पर परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने तथा ड्राईविंग लाईसेन्स निरस्त करने के निर्देश दिए है। यह निर्देश डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बुधवार को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनपद में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से परगना स्तर पर उप जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारी ट्रान्सपोर्टरों व वाहन चालकों के साथ सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में प्राप्त सुझावों को कार्य योजना में सम्मिलित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अधिकतर दुर्घटनाएं होती हैं, दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाते हुए इससे निजात दिलाने के लिए कार्य योजना बनायी जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि बोर्डर क्षेत्र (राज्य में प्रवेश द्वार) में उत्तराखण्ड की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए साईनेज व साईन बोर्ड लगाये जाये।


जिलाधिकारी ने ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, खतरनांक तरीके से ड्राइविंग, बिना लाईसेंस, सीट बैल्ट का उपयोग न करने वालों, मोबाइल से वार्ता करते हुए तथा शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करते हुए लाईसेन्स निलम्बन एवं रद्द करने के निर्देश दिये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.सदानन्द दाते, संयुक्त मजिस्ट्रेट विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसएलओं एनएस नबियाल, मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, दयानन्द सरस्वती, विजयनाथ शुक्ल, सहायक परिवहन अधिकारी नन्द किशौर, राम प्रकाश राठौर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।