लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का की डायरेक्टर अलंकिृता पर बरसे निहलानी

0
681

प्रकाश झा की प्रोडक्शन कंपनी में बनी फिल्म लिपिस्टिक अंडर माई बुर्का की निर्देशिका अलंकिृता श्रीवास्तव और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी एक बार फिर एक दूसरे से भिड़ने को तैयार नजर आ रहे हैं। याद रहे कि ये फिल्म काफी समय तक सेंसर बोर्ड में फंसी रही थी, जब कटेंट को आपत्तिजनक बताते हुए सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को पास करने से मना कर दिया था। बाद में फिल्म एपीलेट ट्रिब्यूनल में मामला पंहुचा, तो ट्रिब्यूनल के आदेश पर सेंसर ने ए सार्टिफिकेट के साथ फिल्म को हरी झंडी दी।

सेंसर बोर्ड से सार्टिफिकेट मिलने के बाद इस फिल्म की मार्केटिंग और वितरण से एकता कपूर की कंपनी बालाजी जुड़ी और नए प्रमोशन के साथ फिल्म को अब 21 जुलाई को रिलीज किया जाना है। इसी बीच सेंसर बोर्ड के साथ अनुभवों को लेकर अलंकिृता श्रीवास्तव ने सीधे तौर पर पहलाज निहलानी को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि पहलाज का रवैया बहुत खराब रहा।
अलंकिृता ने कहा कि वे हमें भिखारियों की तरह ट्रीट करते थे। जब अलंकिृता के आरोप पहलाज तक पंहुचे, तो उन्होंने पलटवार करते हुए अलंकिृता पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने सेंसर बोर्ड की आपत्तियों पर सोचने की जगह उनको फिल्म के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया। पहलाज ने आरोप लगाया कि उन्होंने फिल्म की टीम को कई बार बातचीत के लिए बुलाने की कोशिश की, लेकिन कोई रेस्पांस नहीं दिया गया। पहलाज निहलानी ने दोहराया कि सेंसर बोर्ड किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करता और सेंसर के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है और आगे भी ऐसा ही होता रहेगा।