उत्तराखंड के हल्द्वानी मे पकड़ी गई करोडो की देशी-विदेशी ब्रांड की शराब

0
1141

हल्द्वानी, हल्द्वानी के पुरानी आईटीआई गौजाजाली में टाइल्स के गोदाम से आज भरी मात्र मे अवैध शराब पकड़ी गई है। आबकारी विभाग द्वारा मारे गए छापे में पांच हजार से ज्यादा शराब की पेटियां बरामद,की गई हैं। शराब के इस अकूत भंडार मे देसी व विदेशी शराब के ब्रांड शामिल हैं।आबकारी अधिकारियों के अनुसार शराब की कीमत लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये है। गोदाम किसी जय सिंह नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है।