राज्य में कम समय के लिये खुलेंगी शराब की दुकानें

0
647

प्रचंड बहुमत से बनी बीजेपी सरकार का एक महीने का कार्यकाल पूरा हो गया है। जिसके बाद प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने एक महीने के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश करते हुए आने वाले दिनो में पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रो की जन समस्याओं का रास्ता तलाश कर विकासकारी योजनाओं को पूरा करने की बात कही। वहीं सबसे पहले सीएम त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश की शराब निति में बदलाव करते हुए नए वित्त वर्ष से राज्य की सभी शराब की दुकानें 14 घंटे के बजाये मात्र 6 घंटे ही खुली रखने का निर्णय लिया। जिसके तहत अब दोपहर 3 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ही प्रदेश में शराब की दुकानें खुलेगी। वहीं शराब निति से होने वालेआर्थिक  नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए अन्य विकल्पो पर भी कार्य करने की बात सीएम रावत ने कही। 

उधर प्रदेश की खनन निति पर उठते सवालों का जवाब देते हुए ,सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा की फिलहाल सरकार को खनन निति से 285 करोड़ सालाना आय हो रही है, जिसको उनकी सरकार एक हज़ार करोड़ सालाना तक ले जाने का लक्ष्य तैयार कर रही है रावत ने कहा की अवैध खनन पर लगाम लगाना सबसे बड़ी चुनौती है जिसे हरहाल में सही किया जायेगा

नई सरकार को अभी सिर्फ एक महीने का समय हुआ है औऱ ऐसे में सरकार के कामकाज को परखना थोड़ा जल्दबाज़ी हो सकती है। प्रदेश के लोगों को उम्मीद यही होगी कि आने वलाे समय में सरकार भी चुनावों के दौरान किये गये अपने वादों को याद रखे और उनपर काम करे।