बिग बास 11 के घरवाले

0
682

बिग बास का 11वां सीजन शुरु होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में इस सीजन में इस घर में आने वाले प्रतियोगियों को लेकर चर्चा भी तेजी पकड़ती जा रही है। बिग बास का टेलीकास्ट करने वाले कलर चैनल के हवाले से अभी तक जिन प्रतियोगियों के नाम सामने आए हैं, उनमें अपने गानों से सोशल मीडिया की सुर्खियां बनने वाली धनचिक पूजा का नाम बताया जाता है।

दिल्ली की रहने वाली धनचिक पूजा का असली नाम पूजा जैन बताया गया है। छोटे परदे पर भाभी जी के अवतार में चर्चित रहीं शिल्पा शिंदे का नाम भी इस लिस्ट में बताया गया है। एमटीवी के स्पिल्टविला के विजेता रहे प्रियंक शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में है। सीरियल बदतमीज दिल के एक्टर पर्ल वी पुरी का नाम भी इस बार के प्रतियोगियों की लिस्ट का हिस्सा माना जा रहा है। फिल्म नीरजा में निगेटिव रोल करने वाले अबरार जोहेर का नाम भी बिग बास 11 के प्रतियोगियों में है। एमटीवी की वीजे बेनाफशा सूनावाला भी इस बार बिग बास के घर में नजर आएंगी।

लंदन की रहने वाली मतलूब को इस बार विदेशी प्रतियोगियों के कोटे में जगह दी गई है। सलमान खान की मेजबानी वाला ये शो 1 अक्तूबर से शुरु होने जा रहा है। इस बार ये शो तीन महीने का होगा और दिसंबर में ही खत्म हो जाएगा।