जेआईएफएफ समारोह में दिखाई जाने वाली फिल्मों की पहली सूची जारी

0
748

नई दिल्ली, विश्व के प्रमुख फिल्म समारोह में शुमार हो चुके जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल (जेआईएफएफ) के नामांकन की पहली सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में देश-विदेश की 124 फिल्मों (भारत से 52 और विदेश से 72) को जगह मिल पाई है। ये फिल्में लगभग 89 देशों से प्राप्त 1807 आवेदनों में से 28 सदस्यों (14 भारत से तथा 14 सदस्य विदेश से) की एक चयन समिति द्वारा चुनी गई है।

चयनित फिल्मों की पहली सूची में 18 फीचर फिल्में, नौ डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्में, नौ शार्ट डाक्यूमेंट्री फिल्में, चार एनिमेशन शार्ट फिल्म, चार म्यूजिक वीडियोज़ और 80 शार्ट फिक्शन फिल्में हैं।

पिछले साल पहली सूची में देश विदेश की 72 फिल्मों का चयन 79 देशों से प्राप्त 1677 आवेदनों में से किया गया था। इस साल जिफ का दायरा बढ़ाया जाएगा, इसी वजह से अधिक से अधिक फिल्मों का चयन जिफ 2019 के लिए किया जा रहा है।
पहली सूची में सबसे अधिक 52 फिल्में भारत से हैं| संख्या में दूसरे स्थान पर अमेरिका (13 फिल्में) और तीसरे स्थान पर 5-5 फिल्मों के साथ ईरान और इंगलैंड का रहा है। 6 फिल्में को-प्रोडक्शन कंट्रीज से है। इनमें “मजनूनी” बोस्निया और हरज़ेगोविना से, “एंडलेस?” ईरान और अमेरिका से, “फ्री फ़्रोम यू” कनाडा और स्वीट्जरलैंड से, “एच एल ए” साइप्रस और ग्रीस से, “यककोव्रेब्बज” आस्ट्रिया, जर्मनी और भारत से और “माय अफगान डायरी” अफगानिस्तान और जर्मनी से हैं।

भारत के अलावा जिन अन्य देशों की 72 फिल्में चुनी गई हैं उनमें से कुछ देश हैं ट्यूनेशिया, कजाकिस्तान, लताविया, ताईवान, फिनलैंड, श्रीलंका, चाइना, कोसोवा, यमन, म्यांमार, जर्मनी, अमेरिका, कनाडा, स्पेन, फ्रांस, पाकिस्तान, ईरान, इंगलैंड, पोलैंड, इजराइल, मलेशिया, सऊदी अरब, नेपाल आदि। चयनित फिल्मों की अंतिम सूची 5 दिसंबर को जारी की जाएगी। चयनित फिल्में 18 से 22 जनवरी को समारोह में प्रदर्शित की जाएंगी।