हाथी, गुलदार के बाद खदरी में दिखा अजगर

0
733

ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर न्याय पंचायत का खदरी गांव में आजकल जंगली जानवरों की बढ़ते आमद के चलते लोगों में भय बना हुआ है। गांव में हाथी और गुलदार के बाद अब अजगर भी दिखने लगे हैं, जिससे भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
गुरुवार की सुबह एक भारी भरकम अज़गर पेड़ पड़ चढ़ गया। अजगर संभवतः भूखा होने के कारण पेड़ पर पक्षियों के घोंसले में अंडे खाने चढ़ गया, देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर अजगर को ग्रामीणों की मदद से नीचे गिराने के बाद स्नेक स्टिक के साथ पकड़ लिया। उसे बाद में वन कर्मियों ने जँगल में छोड़ दिया।
पर्यावरण विद् और सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जुगलान ने बताया कि पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन और नदियों के जल स्तर में हुई अतिरिक्त वृद्धि के कारण वन्यजीव गांवों की रुख करने लगे हैं। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।