औली में बर्फ पर चलने का टैक्स लेने के विरोध में फूंका सीएम का पुतला

0
1032
उत्तराखंड
FILE

गोपेश्वर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल व हिमक्रीडा स्थली औली में बर्फ में चलने के लिए उत्तराखंड सरकार के टैक्स वसूलने के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोशीमठ के मुख्य चैराहे पर उत्तराखंड के सीएम का पुतला दहन किया तथा टैक्स का समाप्त किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार के गढवाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक ने एक फरमान में विश्व प्रसिद्ध औली की ढलानों पर जमने वाली बर्फ में चलने के लिए पर्यटकों व स्थानीय लोगों से टैक्स लिये जाने की बात कही है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।

स्थानीय लोगों के साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक ओर सरकार स्थानीय युवाओं को पर्यटन व्यवसाय से जोडकर रोजगार देने की बात कर रही है दूसरी और पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों से टैक्स वसूलने की बात की जा रही है ऐसे में सरकार को दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही अपने इस फैसले को वापस न लिया तो स्थानीय लोगों के साथ ही कांग्रेस पार्टी को बडा आंदोलन करने के लिए विवश होना पडेगा। पुतला दहन करने वालों में कांग्रेस पार्टी के नेता कमल रतूडी, मीना डिमरी, प्रकाश भंडारी, हरेंद्र राणा, संतोष पंवार आदि मौजूद थे।