सरकारी उदासीनता के चलते एक करोड़ की पंपिंग योजना बनी शोपीस

0
814

गोपेश्वर,चमोली जिले के नगर पालिका क्षेत्र गोपेश्वर के रामपुरा, कोठियाल और भैड़ी गांवों के लोगों की प्यास बुझाने के लिए एक करोड़ की लागत से निर्मित पंपिंग पेयजल योजना शो पीस बनी हुई है। ठेकेदार और जल संस्थान के बीच आपसी सामंजस्य न होने के कारण एक वर्ष पूर्व निर्मित पंपिंग योजना आज तक सुचारु नहीं हो पाई है। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोग प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

कोठियाल सैंण क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को देखते हुए शासन से वर्ष 2014 में कोठियाल सैंण पंपिंग पेयजल योजना के निर्माण को स्वीकृत मिली। जिसके बाद वर्ष 2016 में योजना का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। लेकिन अभी तक योजना पर पेयजल की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। पूर्व पालिका सभासद विनोद कनवासी और गीता बिष्ट का कहना है कि कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से मौहल्लों में पेजयल आपूर्ति की मांग की गई, लेकिन वर्तमान तक पेयजल सुचारु आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है।

इधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का कहना है कि कोठियाल सैंण में बनी पंपिंग योजना वर्तमान तक विभाग को हस्तांतरित नहीं हो पाई है। निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को कार्य पूर्ण कर पेयजल लाइन हस्तांतरित करने के लिये कहा गया है। फिलहाल क्षेत्र में वैकल्पिक रूप से पेयजल सप्लाई की जा रही है। जल्द ही पंपिंग योजना को सुचारु कर लिया जाएगा।