लोकसभा सचिवालय का कर्मचारी मिला कोरोना से संक्रमित 

0
573

लोकसभा सचिवालय में एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कर्मचारी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोकसभा वेलफेयर डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर केपी बाल्यान ने बताया कि गत सोमवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने इस कर्मी के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की। जिसके बाद बाल्यान ने इस कर्मचारी के परिवार के सभी 11 सदस्यों की भी जांच कराई। बाल्यान ने बताया कि संक्रमित कर्मी को उन्होंने आज सुबह सफदरजंग अस्पताल में कोविड-19 विभाग में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि दरअसल, इस कर्मी की कुछ दिन पहले तबियत खराब थी। चेस्ट में दर्द की शिकायत के बाद यह राम मनोहर लोहिया अस्पताल गया, जहाँ डॉक्टरों ने ईसीजी व जरूरी इलाज कर घर भेज दिया। गत गुरुवार को इसको सिर में दर्द, बुखार की शिकायत हुई। परिजन अस्पताल ले गए, जहां कोरोना की जांच हुई। जांच रिपोर्ट गत सोमवार को आई जिसमे इसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में सफाईकर्मी के परिवार के एक सदस्य की इस संक्रामक रोग से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा सचिवालय में सोमवार से कामकाज शुरू हुआ है। सचिवालय में 33 फीसदी कर्मचारियों को ही काम पर बुलाया जा रहा है। सचिवालय ने एक निर्देश जारी कर सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को सोशल डिस्टेस्टिंग के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गत सोमवार को स्वयं ही कार्यालय से कामकाज किया।