नैनीताल में पर्यटक उमड़े, वाहनों को डायवर्ट करने से होटल एसोसिएशन नाराज

0
426
नैनीताल

पर्यटन नगरी नैनीताल में सप्ताहांत के साथ दशहरा अवकाश पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बाजार व पर्यटन स्थलों पर रौनक है। इस दौरान वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण पुलिस प्रशासन को वाहनों को रूसी बाईपास और नारायण नगर में रोकना पड़ा है। इस पर होटल एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है।

पर्यटन नगरी में बीती शाम से पर्यटक वाहनों की आमद अचानक बढ़ गई है। शुक्रवार सुबह से पर्यटकों की आमद और तेज हो गई। कालाढूंगी रोड, भवाली रोड, हल्द्वानी रोड से लगातार पर्यटक वाहनों की आमद जारी है। दोपहर एक बजे तक हल्द्वानी रोड से करीब ढाई सौ वाहनों ने, जबकि कालाढूंगी रोड से पांच सौ से अधिक वाहनों ने शहर में प्रवेश किया है। बाजारों, पंत पार्क, माल रोड, किलबरी रोड, हिमालय दर्शन, बारापत्थर, केव गार्डन, चिड़ियाघर, रोप वे में सैलानियों की संख्या बढ़ रही है। होटल, गेस्ट हाउस में बुकिंग बढ़ने के साथ रेट भी बढ़ गए हैं।

रूसी बाईपास व नारायण नगर में पर्यटक वाहनों को रोकने व ट्रैफिक डायवर्जन करने से होटल एसोसिएशन भड़क गई है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह, उपाध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा नैनीताल के पर्यटन को चौपट करने पर आमादा है। नैनीताल में होटलों में बड़ी संख्या में कमरे खाली हैं और रूसी बाईपास से वाहनों को डायवर्ट कर उनका नुकसान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में पर्यटन कारोबारियों को आर्थिक चोट लगी लेकिन अब जब सीजन आ रहा तो सहूलियत देने के बजाय उन्हें लौटाया जा रहा है।