संदर्भ पुस्तकों के नाम पर लूट को रोकेगी सरकार

0
578

देहरादून, शिक्षा विभाग में अमूलचूल परिवर्तन प्रारंभ हो गया है। अब राज्य के सभी विद्यालयों में संदर्भ पुस्तकों पर अंकुश लगाने की तैयारी चल रही है। निजी स्कूलों द्वारा एनसीआरटी की पुस्तकें लागू करने के बाद संदर्भ पुस्तकों (रेफ्रेंस बुक) के नाम पर मनमानी की जाने लगी है। यह जानकारी मिलते ही शिक्षा मंत्री ने सभी निजी स्कूलों पर अंकुश लगाना प्रारंभ कर दिया है।

इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शनिवार को विशेष टीम गठित कर दी है। अधिकारियों की यह टीम स्कूलों में जाकर संदर्भ पुस्तकों की जांच करेगी और उन पर अंकुश लगाने की कार्रवाई करेगी। शिक्षा मंत्री के निर्देश के अनुसार इस जांच और कार्यवाही की समीक्षा हर तीसरे दिन होगी। शिक्षा मंत्री के अनुसार इस तरह की लगभग डेढ़ दर्जन टीमें बना दी गई है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी एसबी जोशी को जांच टीम गठित करने के आदेश दिए गये हैं। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करने के निर्देश दिए थे लेकिन निजी विद्यालयों ने इनका विरोध किया था, जिसके कारण मामला उच्च न्यायालय तक पहुंच गया। जिस पर निजी विद्यालयों ने कहा कि एनसीईआरटी की पुस्तकों में पर्याप्त सामग्री न होने के कारण छात्रों को अपेक्षित ज्ञान नहीं मिल पाता, तब कोर्ट ने उन्हें संदर्भ पुस्तकें लगाने के निर्देश दिए लेकिन यह भी कहा कि इन संदर्भ पुस्तकों कीमत पुस्तकों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, लेकिन अब इन्हीं संदर्भ पुस्तकों के नाम पर मनमानी ओर लूट चल रही है जिस पर अंकुश लगाने के लिए डेढ़ दर्जन जांच टीमें बना दी गई जो मामले पर छानबीन कर कार्यवाही करेगी।