हाई कोर्ट के आदेश पर मंदिर-मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर

0
371
मस्जिदों

उत्तराखंड हाई कोर्ट के ध्वनि प्रदूषण को लेकर दिए गए सख्त आदेश के बाद पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हिन्दू मुस्लिम समुदाय की बैठक के चलते मंदिर और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतारने का काम शुरू किया। अब कोर्ट से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक ही अनुमति लेकर किसी मंदिर या मस्जिद पर लाउडस्पीकर लग सकेगा।

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखंड हाई कोर्ट ने प्रदेश पुलिस को सख्त दिशा निर्देश दिए थे कि तमाम मंदिर व मस्जिदों पर लगाए गए लाउडस्पीकर को उतारा जाए। इसी आदेश के क्रम में बुधवार देर शाम थानाध्यक्ष पथरी ने क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम संप्रदाय से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। बैठक में सभी लोगों को हाई कोर्ट के आदेशों से अवगत कराया। सभी लोग हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करने पर राजी हो गए। इसके बाद आज पुलिस ने इलाके के सभी मंदिर व मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को उतारने का काम शुरू किया।

थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि लाउडस्पीकर उतारने में दोनों ही संप्रदाय के लोग पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। अब यदि किसी को दोबारा मंदिर या मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाना होगा तो उसके लिए कोर्ट की अनुमति लेनी होगी। पथरी थाना क्षेत्र की 3 मस्जिद और 2 मंदिरों से लाउडस्पीकर उतारे गए।