प्रेम सम्बन्ध और पुरानी रंजीश बनी हत्या की वजह

0
952
काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में व्यापारी की हुई हत्या का आखिर खुलासा हो गया, पुलिस ने हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पुलिस ने बताया कि रंजीत उर्फ मीतू की हत्या प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर की गई थी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजीश के चलते रंजीत के भड़काने पर हत्यारोपी सतपाल को एक महीने जेल की हवा खानी पड़ी थी। तभी से मीतू की हत्या की साजीश रची जा रही थी, पुलिस ने हत्यारोंपी पिता पुत्र को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल व रंजीत का पर्स व डायरी आदि बरामद की गई। बताया गया कि सतपाल का करीब ढाई साल से राखी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन रंजीत ने राखी के परिजनों को भड़का दिया। राखी के परिजनों ने सतपाल व उसके मामा बलजिंदर के खिलाफ छेड़छाड़ व पास्को अधिनियम में मुकदमा दर्ज करा दिया। जिस पर सतपाल को एक महीने की जेल में रहना पड़ा। सतपाल ने हत्या की योजना बनाते हुए बाजार से गुलाबी रंग की लिपिस्टिक खरीदी तथा रंजीत को मारने के बाद उसके हाथ पर लिपिस्टिक लगा दी, जिससे घटना लड़की बाजी के चक्कर में प्रदर्शित हो। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।