सेक्स वर्कर के रोल में नजर आयेंगी अभिनेत्री माही गिल 

0
754
फिल्म अभिनेत्री माही गिल जल्द ही एक वेब सीरीज में नज़र आने वाली हैं। माही गिल को बॉलीवुड में एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर कि शुरुआत 2003 में की थी।  लेकिन माही को पहचान 2009 में आई फिल्म देव डी से मिली। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में’ साहब बीवी और गुलाम’ और’ पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्मो में दमदार भूमिका निभाई है। अब माही जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएगी।
बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए माही ने कहा कि एक एक्ट्रेस के रूप में मै काफी भूखी हूँ। मै आसानी से किसी काम के लिए मना नहीं कर पाती। मुझे अक्सर एक ही तरह के रोल ऑफर होते हैं। लोग मुझे तभी फोन करते है जब उन्हें एक बोल्ड और सुन्दर दिखने वाली कामुक महिला कि भूमिका में मुझे लेना होता है। माही ने कहा कि मै सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं एक परफ़ॉर्मर भी हूँ और हर तरह की चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए तैयार हूँ।
माही उन अभिनेत्रियों में से है जिन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है । दर्शकों ने भी उनके अभिनय को पसंद किया हैं। माही जल्द ही डिजिटल वेब सीरीज ‘ पोशम पा’ में नजर आयेंगी। इस वेब सीरीज में वे एक मराठी सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आयेंगी, जिसके दो बच्चे भी हैं। यह सीरीज कब रिलीज होगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन दर्शकों को इस वेब सीरीज का बेसब्री के साथ इंतजार है।